Maruti Suzuki कंपनी ने मंगलवार को अचानक पूरे बाजार को चौंका दिया। सोमवार को न्यूज़ लीक हुई थी कि कंपनी ने चुपके चुपके डिजायर सीएनजी वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है और मंगलवार को अचानक कंपनी ने बाजार में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिजायर कार का सीएनजी वर्जन लॉन्च कर दिया।
Maruti Dzire CNG का माइलेज और फीचर्स
- डिजायर को मिड स्पेक VXI और इससे महंगी ZXI ट्रिम में उपलब्ध कराया गया है।
- दिल्ली में एक्सशोरूम कीमतें क्रमशः 8.14 लाख रुपये और 8.82 लाख रुपये है।
- फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वेरिएंट।
- 1 किलोग्राम सीएनजी में 31.12 किलोमीटर माइलेज।
- एस-सीएनजी के साथ पहले जैसा 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन।
- पेट्रोल इंजन में 88.5 बीएचपी पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क।
- सीएनजी वेरिएंट में इस इंजन की ताकत घटकर 76 बीएचपी और 98.5 एनएम पीक टॉर्क।
- 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
- इंजन की उम्र बढ़ाने, बेहतरीन माइलेज और तगड़ी सेफ्टी के हिसाब से एस-सीएनजी के पावरट्रेन और सस्पेंशन को ट्यून किया गया है।
- नई डिजायर एस-सीएनजी को ग्राहक किराए पर भी ले सकते हैं।
- S-CNG का किराया हर महीने 16,999 रुपये।
अस्वीकरण:- सभी जानकारियां कंपनी के दावे के अनुसार। भोपाल समाचार किसी भी दावे का समर्थन नहीं करता। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.