भोपाल। Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षाओं के संचालन और परीक्षा परिणाम के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है और खास बात यह है कि मूल्यांकन के तत्काल बाद विद्यार्थियों के प्राप्तांक ऑनलाइन अपलोड किए जा रहे हैं। इसका फायदा यह हो रहा है कि एक तरफ पेपर चल रहे हैं और दूसरी तरफ रिजल्ट तैयार हो रहा है। जबकि पहले पेपर खत्म होने के बाद मूल्यांकन और मूल्यांकन खत्म होने के बाद रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू होती थी।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कंफर्म किया गया है कि जिस प्रकार से सभी काम एक साथ चल रहे हैं। विश्वास पूर्वक उम्मीद की जा सकती है कि परीक्षाओं के खत्म होते ही अप्रैल 2022 के लास्ट वीक या फिर मई 2022 के फर्स्ट वीक में एमपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें