भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सूचना जारी की गई है कि शासकीय एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों में एडमिशन के लिए अभी भी एक मौका बाकी है। एडमिशन हेतु ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 13 मार्च 2022 है। सभी आवेदन MP ONLINE के माध्यम से स्वीकार किए जा रहे हैं।
एक्सीलेंस स्कूल का फॉर्म कब भरा जाएगा, पेपर कितनी तारीख को है
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के ऑफिस से बताया गया कि मध्यप्रदेश में एक्सीलेंस स्कूल और मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में एडमिशन के लिए दिनांक 27 मार्च 2022 को एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी दिनांक 13 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्कृष्ट एवं मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
1. कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में आठवीं पास अथवा अध्यनरत विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।
2. एक्सीलेंस एवं मॉडल स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम में कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है परंतु एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा।
3. शासन के नियमानुसार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग व विकलांगों को आरक्षण जिलेवार दिया जायेगा।
4. जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा जिला मुख्यालयों में एवं प्रदेश के समस्त 313 विकास खण्ड मुख्यालयों पर आयोजित की जायेगी। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.