पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू हार्ड इटारसी में संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु walk-in-interview का आयोजन किया गया है। स्पष्ट किया गया है कि यह भर्ती संविदा के आधार पर 200 कार्य दिवस के लिए की जाएगी पद एवं वेतनमान इस प्रकार हैं।
पीजीटी फिजिक्स, पीजीटी केमेस्ट्री, पीजीटी हिंदी, पीजीटी बायोलॉजी, पीजीटी समाजशास्त्र, पीजीटी इतिहास, टीजीटी गणित, टीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी विज्ञान एवं पीआरटी रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। स्पष्ट किया गया है की विस्तृत जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल द्वारा बताया गया है कि वॉक इन इंटरव्यू दिनांक 5 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होंगे और 7 अप्रैल 2022 तक चलेंगे। उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन एवं आवश्यक सभी प्रमाण पत्रों सहित पश्चिम मध्य रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल न्यू हार्ड इटारसी विद्यालय परिसर में सुबह 9:00 बजे उपस्थित होना है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.