मंडला। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय आह्वान पर 23 मार्च को जिले के सभी ब्लाकों में आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन, रैली, ज्ञापन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। नैनपुर ब्लाक में ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष डीके सिंगौर की उपस्थिति में थाने के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया। शहीद दिवस के अवसर पर सरदार भगतसिंह के छायाचित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर धरने की शुरुआत की गई।
नैनपुर के धरने में शामिल ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की जिला कार्यकारी अध्यक्ष रश्मि मरावी, ब्लाक अध्यक्ष अमरसिंह चंदेला, नफीस खान, विनीत नामदेव, मुकेश सोलंकी, भरत विक्रम, विजेंद्र वरकड़े, रविन्द्र वैष्य, अनुपमा तिवारी, बताशा मसकोले, गुड़िया राजपूत, सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर, विजय ठाकुर, मिश्रा, मनोज तिवारी, सुखवीर पड़वार, मनोज प्रजापति, स्वास्थ्य विभाग से नितिन श्रीवास्तव, रविकांत, लोकसिंह कुलस्ते की अगुवाई में पेंशन नहीं तो वोट नहीं, हमारा वोट हमारी ताकत, एनपीएस भारत छोड़ो के नारों के साथ रैली निकालकर एसडीएम प्रियंका वर्मा को ज्ञापन सौंपा। अपने उद्बोधन में कर्मचारियों ने एनपीएस का जबरदस्त विरोध करते हुए उसकी खामियों को उजागर किया।
इसी तरह मंडला ब्लाक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप मरावी एवं ब्लाक अध्यक्ष सुनील नामदेव के नेतृत्व में रैली निकाल कर एडीएम मीना मसराम को ज्ञापन सौंपा, धरने को समर्थन देने पेंशन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बी के राय, शिक्षक कांग्रेस संघ के जिलाध्यक्ष शैल दुबे, अखिलेश चंद्रौल, रविन्द्र चौरसिया, सरिता सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।
बिछिया ब्लॉक में जिलाध्यक्ष मीना साहू एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत पटेल के नेतृत्व में तहसीलदार कमलचंद्र सिंह शाह को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें पटवारी संघ के हमी लाल धुर्वे, संतोष धुर्वे, सुधीर पटेल, मनोज पटेल, हिमांशु पटेल, मधु शर्मा, मीनाक्षी, दुर्गेश्वरी मरकाम सहित सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए।
मोहगांव ब्लाक में तहसीलदार निशा नापित को ज्ञापन सौंपते समय अध्य्क्ष लोक सिंह पदम, महिला विंग जिला उपाध्यक्ष नंदनी यादव, रेहाना मलिक, शांति प्रकाश अग्रवाल, अमर तेकाम, धीरज चौधरी एवम अन्य सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
नारायणगंज ब्लाक में अर्चना गुमास्ता, लवीना मार्को, ललिता ठाकुर, आभा ठाकुर, दुर्गेश नंदिनी कुलस्ते, राजश्री सरवटे,धनेश कोरी, उमेश यादव, श्याम बिहारी पवार, मूलचंद कुंजाम, सत्येंद्र व्यायाम, नरेश सैयाम, विनय सोनी, सुभाष साहू, जेडी मार्को ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इसी तरह बीजाडांडी ब्लाक में अध्यक्ष कमोद पावले, मवई ब्लाक में मंगलसिंह पंद्रे के नेतृत्व में तथा निवास में ब्लाक अध्यक्ष अनुराग जैन के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.