भोपाल। मध्य प्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ के द्वारा 16 मार्च को अपनी लम्बित माँगों के समर्थन में प्रदेश के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान तथा मुख्य सचिव महोदय, म.प्र. शासन भोपाल को 20 सूत्रीय माँगों का दिया गया। इसी क्रम में लघु वेतन कर्मचारी संघ म.प्र. की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा माँगें शीघ्र पूरी न होने की स्थिति में दिनाँक 25 मार्च से चरण बद्ध आंदोलन करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
मप्र लघुवेतन कर्मचारी संघ तहसील शाखा पांढुरना के अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष अनन्ता तायवाड़े द्वारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया गया कि, दिनाँक 25 मार्च को जिला मुख्यालयों पर समस्त कलेक्टरों के माध्यम से प्रदेश के मुखिया एवं मुख्य सचिव म.प्र.शासन के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा, दिनाँक 01 अप्रैल को जिले के प्रभारी मंत्रीजी, सांसद महोदय एवं विधायकों को ज्ञापन दिये जायेंगे, 08 अप्रैल को संभागीय कमिश्नर मुख्यालय में दोप.1ः00 बजे संभाग के सभी जिलाध्यक्ष एकत्रित होकर ज्ञापन सौंपेंगे। चौथे चरण में 13 अप्रैल को सभी लघु वेतन कर्मचारी भोपाल में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर आमसभा का आयोजन कर ज्ञापन सौंपेंगे।
विदित हो कि, प्रदेश के लघु वेतन कर्मचारी अपनी लम्बित माँगों के लिये अनेक वर्षों से संघर्षरत् है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा हर बार इनकी माँगों को नजरअंदाज किया जाता रहा है। भृत्य का नाम बदलकर कार्यालय सहायक करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, आकस्मिक और कार्यभारित सेवा के कर्मचारियों को नियमित किये जाने, वर्दी धुलाई भत्ता बढ़ाने, 6वें वेतनमान की वेतन विसंगतियों को दूर करने, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित किये जाने, कोटवारों को नियमित कर वेतन भत्ते प्रदान करने, मध्यान्ह भोजन के रसोईयों का मानदेय 10000 रूपये मासिक करने जैसी कुल 20 माँगों को लेकर आंदोलित है।
अतः समस्त लघुवेतन कर्मचारी, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, कोटवार, मध्यान्ह भोजन की रसोईयाँ आदि अपनी माँगों के लिये उक्त चरणबद्ध आंदोलन में अपनी माँगों को पूरी कराने अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP karmchari news पर क्लिक करें.