भोपाल। रबी विपणन वर्ष 2022-23 में फसलों का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसमें गेहूँ 2015, जौ 1635, चना 5230, मसूर 5500, सरसो 5050 एवं कुसुम 5441 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
जो किसान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाहते है। उन किसानों से कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने कहा है कि कृषकगण समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय के लिए शीघ्र ही स्लॉट बुक करें। कृषकों के लिए स्लॉट बुकिंग www.mpeupargan.nic.in पर की जा सकेगी।
एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी भोपाल का टोल फ्री नंबर
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के संयुक्त संचालक श्री बी.एल. बिलैया ने भोपाल संभाग के सभी जिलों के समस्त कृषक बंधुओ से आग्रह किया है कि वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गतफसल बीमा दावा राशि से सं बंधित अपना फार्मर आईडी, एप्लीकेशन आईडी, केसीसी खाता क्रमांक की जानकारी बताकर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी भोपाल के टोल फ्री नंबर 1800-233-7115 पर फोन लगाकर अपने फसल बीमा संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।