भोपाल। मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में 3 गांव के नाम बदलने के लिए भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनिरुद्ध मारू ने विधानसभा में प्राइवेट बिल पास किया। विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने इसका विरोध किया।
MP BJP MLA मंदसौर के कौन से गांव का नाम बदलना चाहते हैं
दरअसल नीमच जिले की मनासा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक ने मंदसौर के तीन गांवों के नाम बदलने के लेकर अशासकीय प्रस्ताव पेश किया है। इसमें उन्होंने मंदसौर के कयामपुर का नाम कैलाशपुर, रहीमगढ़ का नाम बजरंगगढ़, ईशाकपुर का नाम ईश्वरपुर बालाजी करने की मांग की है।
MP POLITICS NEWS- गांव के नाम बदलने को लेकर भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने
इस मांग का कांग्रेस ने विरोध किया है। वहीं भाजपा नेताओं ने कहा कि जनता की मांग पर नाम बदला जाना चाहिए। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि जनता की मांग नाम बदले जा रहे हैं। ऐसे नाम जिनका कोई इतिहास नहीं उनका नाम रखने का कोई मतलब नहीं है। मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस के एतराज पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को हर बात पर आपत्ती होती है। उसे केवल राजनीति करने स मतलब है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.