ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार में SDM एवं तहसीलदार को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। प्रशासनिक अमला शासन के आदेश अनुसार वार्ड क्रमांक 14 में विवादित जमीन पर स्थापित की गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटवाने के लिए गए थे।
भिंड के स्थानीय समाचार माध्यमों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिंड जिले की लहार तहसील में विवादित जमीन पर लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा को हटवाने पहुंचे एसडीएम विवेक केवी और तहसीलदार नवीन भारद्वाज को उपद्रवियों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस दौरान प्रशासन की टीम पर पत्थर व गोबर फेंका गया।
विरोध के बावजूद जब अधिकारी प्रतिमा के पास पहुंचे तो उनके आसपास झोपड़ियों व झाड़ियों में आग लगा दी गई। एसडीएम अपनी टीम के साथ फिर भी मोर्चे पर डटे रहे और लोगों को समझाइश देने के बाद मामले को शांत कराया। मामला शांत होने के बाद स्थानीय रहवासियों ने खुद ही प्रतिमा को विवादित स्थान से हटा दिया। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.