भोपाल। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में किन्नर समाज के लोगों ने एक आंगनवाड़ी को गोद ले लिया है। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने उनके इस कदम की सराहना की है।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से बताया गया कि पन्ना जिले के किन्नर समाज ने सरकार की पहल में शामिल होकर मिसाल पेश की है। पन्ना में किन्नर समाज ने आंगनवाड़ी में पढ़ने आए बच्चों के समग्र विकास व केंद्र की व्यवस्था को बेहतर बनाने पन्ना शहरी परियोजना के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 17 को गोद लिया और सामग्री प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अडॉप्ट एंड आंगनवाडी अभियान की शुरुआत की गई है। इसके तहत उन्होंने अपील की है कि सरकारी अधिकारी और सरकार से जुड़े हुए ठेकेदार व अन्य लोग कम से कम 1 आंगनवाडी को गोद लें। ताकि मध्य प्रदेश के निर्धन मासूम बच्चों का विकास हो सके। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.