भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। आदेश जारी हो गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अधिसूचना की कंडिका एक के अनुसार चैती चांद पर सामान्य अवकाश यथावत रहेगा। याद रहेगी महर्षि गौतम जयंती दिनांक 2 अप्रैल 2022 को पड़ रही है। इस दिन गुड़ी पड़वा के अवसर पर सामान्य सार्वजनिक अवकाश पूर्व से ही घोषित है।
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना दिनांक 16 नवंबर 2021 के अनुसार गुड़ी पड़वा एवं चैती चांद के अवसर पर दिनांक 2 अप्रैल को मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे।