भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दिनांक 16 मार्च 2022 को जो नियुक्ति आदेश जारी किए गए थे उनमें से कुछ आदेशों में संशोधन किया गया है। डीपीआई द्वारा चार संशोधित आदेश जारी किए गए हैं।
उम्मीदवार शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर नियुक्ति आदेश पढ़ सकते हैं एवं उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हम चारों संशोधित आदेशों की डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं। जिसके माध्यम से एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध संशोधित आदेशों तक पहुंचा जा सकता है।
Madhya Pradesh Teacher Recruitment - Revised Appointment Order
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2022 को वेटिंग वाले 8627 चयनित शिक्षकों में से 1776 उम्मीदवारों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें से 853 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक यानी वर्ग एक और 923 उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 के उम्मीदवारों के नाम हैं। सूची एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की गई है। यहां क्लिक करके आप सभी नियुक्ति आदेशों को पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड कर सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.