MP NEWS- विधानसभा बजट सत्र के लिए गाइडलाइन एवं अधिसूचना जारी

भोपाल
। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र दिनांक 7 मार्च 2022 से शुरू होने जा रहा है। मध्य प्रदेश के राज्यपाल ने इसके लिए अधिसूचना और विधानसभा के अध्यक्ष ने गाइडलाइन जारी कर दी है। विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च सुबह 11:00 बजे समवेत होगा एवं दिनांक 9 मार्च को शिवराज सिंह चौहान सरकार बजट पेश करेगी। 

मध्य प्रदेश बजट सत्र 2022- विधायकों एवं मध्य प्रदेश शासन के विभागीय अधिकारियों हेतु गाइडलाइन 

  • मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने गाइडलाइन जारी की। 
  • सभी विधायक प्रश्न पूछने के लिए निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करें। 
  • दर्शक दीर्घा खोली जाएगी परंतु प्रोटोकॉल का पालन करने की शर्त रहेगी। 
  • दर्शक दीर्घा में सिर्फ 1 घंटे के लिए प्रवेश की अनुमति होगी। 
  • जब विधायक के प्रश्न पर बहस होनी हो, तब विधायक के समर्थक दर्शक दीर्घा में उपस्थित रह सकते हैं। 
  • विधायकों को विधानसभा परिसर में अपने समर्थकों के मुलाकात के लिए विशेष अनुमति लेनी होगी। 
  • मंत्रियों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके निजी स्टाफ विधानसभा परिसर में अनुशासित रहे एवं नियमों का पालन करें। 
  • मध्य प्रदेश शासन के विभागीय अधिकारियों को सभी प्रश्नों के उत्तर सुनिश्चित करने होंगे। 
  • किसी भी प्रश्न के उत्तर में 'जानकारी एकत्रित की जा रही है' स्वीकार नहीं किया जाएगा। 
  • विभागों द्वारा विधानसभा सदन में जो आश्वासन दिए गए थे वह पेंडिंग नहीं होनी चाहिए। 

उल्लेख करना प्रासंगिक है कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विधानसभा सदन के अंदर प्रश्न उपस्थित होने पर, कार्यवाही के आश्वासन दिए जाते हैं परंतु उन्हें पूरा नहीं किया जाता। कुछ आश्वासन तो पिछले 15 साल से पेंडिंग हैं। विभाग ने क्या कार्रवाई की, विधानसभा सचिवालय को अब तक नहीं बताया गया। वर्तमान सत्र में विधानसभा में कुल 4518 प्रश्न लगाए गए हैं। जिनमें से 2267 प्रश्न ऑनलाइन लगाए गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि मात्र 12 विधायक हैं जिन्होंने विधानसभा की डिजिटल प्रक्रिया का 100% उपयोग किया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });