भोपाल। गुरूवार 24 मार्च को प्रातः 10:30 बजे से मॉडल आई.टी.आई. केम्पस गोविन्दपुरा भोपाल में जॉब फेयर आयोजित किया गया है। जिला रोजगार अधिकारी श्री के.एस. मालवीय ने बताया कि जॉब फेयर में एच.डी. बी.फाइनेंस, फयूजन मिकोफिलांस भोपाल, पे.टी.एम, श्री राम फाइनेंस, एक्सिस बैंक पार्टनर पेरोल, ग्रोफास्ट बायो, चेनल प्ले कंसल्टिंग, मेग्नम बीपीओ आई.एम.पी.एस, केलिबर एच.आर. सर्विसेंस, अटेम्पस, शुभम इंटरप्राइजेस, रैंडस्टेण्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां सम्मलित होंगी ।
BHOPAL JOBS- टेलीकॉलर से लेकर कंपनी सेक्रेटरी तक की भर्ती
इन कंपनियों में विभिन्न पदों यथा टेलीकॉलर, एचआर रिक्रूटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, मशीन आपरेटर, हैल्पर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, ट्रेनीज वर्कर, सेल्स एक्जीक्यूटीव, कस्टमर केयर, माइकोफाइनेंस एक्जीक्यूटीव, फील्ड अफसर आटोमोबाइल्स / आफिस असिस्टेंट, रिसेप्सनिस्ट, कंपनी सेकेट्री आदि पदों पर भर्ती की जायेगी।
BHOPAL NEWS- 10वीं पास से पीएचडी तक के लिए नौकरियां
श्री मालवीय ने बताया कि उक्त पदों के लिए आवश्यक योग्यता कक्षा 10 वी से बारहवी, स्नातक, आई.टी.आई, डिप्लोमा एमबीए, फ्रेशर, टेक्निकल / नान टैक्निकल , अनुभवी आदि और आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना आवश्यक है । विभिन्न पदों के लिए अलग - अलग कंपनियों ने आयु सीमा निर्धारित की है । वेतनमान 8000 से 25000 तक रहेगा । महिला एवं पुरूष आवेदक 24 मार्च को प्रात: 10:30 बजे मॉडल आई.टी.आई केम्पस परिसर गोविन्दपुरा भोपाल में अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते हैं । कंपनियों द्वारा अपनी शर्तो पर भर्ती की जाएगी।
BHOPAL- वॉक इन इंटरव्यू
साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करना आवश्यक होगा । मेले में उपस्थित होने वाले सभी आवेदकों को कोविड -19 के नियमों का पालन करना होंगा एवं मास्क लगाना अनिवार्य होंगा । बिना मास्क के मेला स्थल पर प्रवेश नही दिया जाएगा। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।