इंदौर। MADHYA PRADESH PUBLIC SERVICE COMMISSION द्वारा Additional Selection List of Archaeologist and Curator (Regarding compliance with the decision passed by honorable high court WP No. 8739/2018) जारी कर दी गई है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा बताया गया कि दिनांक 31 जुलाई 2017 को संस्कृति विभाग के लिए पुरातत्ववेत्ता पद हेतु विज्ञापन जारी किया गया था जिसके इंटरव्यू दिनांक 24 एवं 25 अप्रैल 2018 को आयोजित किए गए थे एवं दिनांक 9 मई 2019 को रिजल्ट घोषित किया गया। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने के कारण चयन परिणाम न्यायालय के निर्णय तक रोके गए थे।
याचिकाकर्ता आशुतोष महाशब्दे द्वारा पुरातत्ववेत्ता एवं संग्रहाध्यक्ष, दोनों पदों के संबंध में हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। जिस के फैसले के अनुसार चयन परिणाम में संशोधन कर दिया गया है। यह संशोधन एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पुरातत्ववेत्ता एवं संग्रहाध्यक्ष पर क्लिक करके दोनों पदों के अतिरिक्त चयन परिणाम देख सकते हैं। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.