नई दिल्ली। यूक्रेन ने एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है।यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति को समझाएं किया युद्ध किसी के हित में नहीं होगा।
यूक्रेन ने कॉमन फ्रेंड कंट्रीज से कहा कि मोदी से अपील करें
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबास ने कहा कि भारत के साथ विशेष संबंधों को साझा करने वाले सभी देश प्रधानमंत्री मोदी से अपील कर सकते हैं कि वह राष्ट्रपति पुतिन से संपर्क करना जारी रखें और उनको समझाएं कि यह युद्ध किसी के हित में नहीं है। रूस के लोगों को भी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।
भारत के नागरिकों से भी मदद मांगी
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि भारत यूक्रेन के कृषि उत्पादों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक है। अगर यह युद्ध जारी रहा तो हमारे लिए नई फसल बोना मुश्किल होगा। वैश्विक और भारतीय खाद्य सुरक्षा के मामले में भी इस युद्ध को रोकना सबके हित में है। दिमित्रो कुलेबा ने भारत के नागरिकों से अपील की है कि वह अपने तरीके से रूस को शांति के लिए प्रेरित करें। क्योंकि भारत की शांति की स्थापना कर सकता है। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.