भोपाल। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक (भारतीय स्टेट बैंक) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि आज रात ढाई घंटे तक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन बंद रहेंगे। अपील की गई है कि इस दौरान किसी भी प्रकार का प्रयास ना करें।
SBI NEWS- ढाई घंटे तक UPI और YONO APP के जरिए भी पेमेंट नहीं होगा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बताया गया है कि टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन के लिए दिनांक 12 मार्च 2022 की रात 11:30 बजे से दिनांक 13 मार्च 2022 2:00 बजे तक कुछ सेवाएं बंद कर दी जाएंगे। इस दौरान INB, YONO मोबाइल एप्लीकेशन, YONO LITE मोबाइल एप्लीकेशन और UPI के जरिए वित्तीय व्यवहार नहीं किए जा सकेंगे।
SBI YONO डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट फ्री में खोलिए
एक अन्य जानकारी में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि YONO मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यदि आप डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपका कोई ओपनिंग चार्ज नहीं लगेगा इसके अलावा DP AMC भी पहले साल पूरी तरह निशुल्क रहेगा। इसके लिए आप YONO मोबाइल एप्लीकेशन के इन्वेस्टमेंट सेक्शन में विजिट कर सकते हैं। भारत की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया INDIA NATIONAL NEWS पर क्लिक करें.