इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही एक महिला ने अपने पति एवं वन विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश बिडारे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोप है कि पतिदेव ने पत्नी की मर्जी के बिना उनकी फेसबुक आईडी लॉगिन कर ली थी।
वन विभाग में पदस्थ एसडीओ ओमप्रकाश बिडारे पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी की फेसबुक आईडी हैक कर ली। पत्नी को जब इसका पता चला तो उसने पति के खिलाफ इंदौर के भंवरकुआं थाने में आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कराया। बता दें कि दंपति का तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है। फिलहाल अधिकारी की पत्नी इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रही है।
आईटी एक्ट की धारा 43 और धारा 66 के तहत सिविल और क्रिमिनल मामले कवर किए जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी की बिना इजाजत के उसके कंप्यूटर के डाटा को लेता है, डाटा डैमेज करता है तो उस पर आईटी एक्ट के तहत दोषी को तीन साल की जेल या 5 लाख रुपए तक का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.