मध्य प्रदेश के 13 हाईवे टोल टैक्स फ्री, केवल निजी वाहनों के लिए - MP NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने 13 हाईवे निजी वाहनों के लिए टोल टैक्स फ्री कर दिए हैं। इन मार्गों पर केवल कमर्शियल व्हीकल से टोल टैक्स लिया जाएगा। यानी कि पीली पट्टी वाली किराए की टैक्सी का टोल टैक्स लगेगा लेकिन प्राइवेट कार का टैक्स नहीं लगेगा। 

मध्यप्रदेश में टोल टैक्स फ्री हाईवे की लिस्ट

होशंगाबाद-पिपरिया मार्ग (एस.एच.-67) 70 किलोमीटर।
होशंगाबाद- टिमरनी मार्ग (एस.एच.-67) 72.40 किलोमीटर।
हरदा-आशापुर-खण्डवा मार्ग (एस.एच.-71) 113.20 किलोमीटर। 
सिवनी-बालाघाट मार्ग (एस.एच.-72) 87 किलोमीटर।
रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ मार्ग (एस.एच.-29 एवं 62 ) 101.50 किलोमीटर।
पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुर मार्ग (एस.एच.-67) 161 किलोमीटर। 
देवास- उज्जैन-बड़नगर-बदनावर मार्ग (एस.एच.-64) 98.25 किलोमीटर।
रीवा-ब्यौहारी मार्ग (एस.एच.-57) 80 किलोमीटर।
ब्यौहारी-शहडोल मार्ग (एस.एच.-57) 85 किलोमीटर।
रतलाम-झाबुआ मार्ग (एस.एच.-26) 102 किलोमीटर। 
गोगापुर-महिदपुर-घोसला मार्ग (एस.एच.-16) 45 किलोमीटर।
मलेहरा-लौंदी-चांदला-अजयगढ़ मार्ग (एस.एच.-12) 60 किलोमीटर।
चांदला-सरवई-गौरीहर-मतौंड मार्ग (एस.एच.-5) 43.70 किलोमीटर।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 12 अप्रैल 2022 को आयोजित हुई मंत्री परिषद की बैठक में उपरोक्त सभी मार्गों को टोल टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। सनद रहे कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि 60 किलोमीटर की परिधि में दो टोल टैक्स नहीं हो सकते। यदि हैं तो उनमें से एक को बंद कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });