Madhya Pradesh weather forecast
मध्य प्रदेश के 28 जिलों के आसमान पर बादल छा गए हैं। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि सभी जिलों में गरज चमक के साथ वर्षा होगी। इसके अलावा 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी चलने की संभावना है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- किन जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सिहोर, नीमच, मंदसौर, धार, इंदौर, अलीराजपुर, बडवानी, झाबुआ, नीमच, ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, श्योंपुर कला, छिन्दवाड़ा, नरसिंहपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, दमोह, बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम एवं निवाड़ी जिलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं तेज हवाओं, गरज-चमक के साथ बारिश होने की सम्भावना है।
पश्चिम के बादल पूरे मध्यप्रदेश के आसमान पर छा जाएंगे, मौसम बदला
पश्चिम से आ रही हवाएं और बादल मध्य प्रदेश के पूरे आसमान पर छा जाएंगे। फिलहाल 28 जिलों में बादल के समाचार मिले हैं। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि शुक्रवार की शाम तक सभी 52 जिलों में बादल होंगे। पश्चिम की हवाओं के कारण मौसम बदल गया है। तापमान में गिरावट आई है। मौसम की यह स्थिति कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कारण हो सकती है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया MP NEWS पर क्लिक करें.