मध्य प्रदेश मौसम- 4 जिलों में वर्षा, 7 जिलों में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट - MP WEATHER FORECAST

भोपाल
। भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र द्वारा जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान में 4 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है जबकि 7 जिलों में गर्मी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष पूरे मध्यप्रदेश में लू चलती रहेगी। 

MP WEATHER FORECAST- 4 जिलों में बारिश 7 जिलों में सूर्यनारायण की धारा 144

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत मौसम केंद्र भोपाल द्वारा बताया गया है कि छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट एवं मंडला जिलों में बारिश होने की संभावना है। यह संभावना दिनांक 12 अप्रैल 2022 तक बनी रहेगी। इसके अलावा छतरपुर, राजगढ़, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर मालवा एवं शाजापुर जिलों में गर्मी के मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 

गर्मी का ऑरेंज अलर्ट मतलब क्या होता है 

ऑरेंज अलर्ट का मतलब मौसम इतना खराब हो जाएगा कि आम जनजीवन को प्रभावित करेगा। गर्मी के मौसम में ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है सूर्य की किरणें नुकसान पहुंचा सकती हैं। जहां तक संभव हो धूप में ना रहे। दोपहर के समय किसी चारदीवारी के अंदर किया छांव में रहे। 
सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें। 
घर से बाहर निकलना पड़ता है तो हल्के रंग के सूती कपड़े पहने। 
घर से बाहर निकलते समय अपने सिर को सूती कपड़े से या फिर टोपी से ढक कर रखें। 
सादा पानी का सेवन नियमित रूप से करते रहें अन्यथा डिहाइड्रेशन और डायरिया के शिकार हो सकते हैं। 
मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });