BHOPAL CBI ने GST सुपरिटेंडेंट को पकड़ा, 1Cr की रिकवरी में रिश्वत का आरोप

भोपाल।
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की टीम ने सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) के सुपरिटेंडेंट अंकुर खंडेलवाल को गिरफ्तार किया है। बताया है कि एक व्यापारी पर एक करोड़ रुपए की रिकवरी निकालकर रिश्वत की वसूली कर रहे थे। उसी समय गिरफ्तार किया गया।

CGST अधिकारियों ने रिश्वत के लिए व्यापारी पर एक करोड़ की रिकवरी निकाली

भोपाल के व्यापारी पीयूष ने CBI से शिकायत करते हुए बताया कि अरेरा हिल्स सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने उसके यहां जांच में 1 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली थी। जब उसने मामले को खत्म करने की बात कही तो अधिकारियों ने 6 लाख रुपए की डिमांड की।

BHOPAL TODAY- शहर में CGST अधिकारियों पर CBI की कार्रवाई

सीबीआई ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद CGST के अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया। प्लानिंग के तहत व्यापारी पीयूष ₹200000 देने के लिए उनके ऑफिस के पास पहुंचा। यहां पर सुपरिटेंडेंट अंकुर खंडेलवाल और चेतन सक्सेना रिश्वत लेने के लिए आए। रिश्वत का लेन देन होते ही सीबीआई की टीम ने छापामार कार्रवाई कर दी। सीबीआई द्वारा बताया गया कि कार्रवाई के दौरान अंकुर खंडेलवाल को पकड़ लिया गया लेकिन चेतन सक्सेना वहां से भाग गया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });