BHOPAL NEWS- 22 अप्रैल का ट्रैफिक प्लान, कौन से रास्ते पूर्णत: प्रतिबंधित, यहां पढ़िए

4 minute read

भोपाल में अमित शाह के कार्यक्रम का ट्रैफिक प्लान

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के शुक्रवार 22 अप्रैल को भोपाल आगमन के दौरान यातायात व्यवस्था को चाक चौबंद किया गया है । जम्बूरी मैदान कार्यक्रम में शामिल होने वाले जन-सामान्य इन्दौर तरफ से आने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन खजूरी सड़क, बकानियां डिपो होते हुए मुबारकपुर, लाम्बाखेड़ा, चैपड़ा कला, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे। 

राजगढ़ (ब्यावरा) की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले- समस्त प्रकार के बस वाहन मुबारकपुर जोड़, लांबाखेडा जोड़, चैपड़ाकला जोड़, पटेल नगर बायपास, आंनद नगर से जम्बूरी मैदान कट पाईंट का उपयोग करते हुए बस पार्किग में पार्क करेंगे । सागर/रायसेन की तरफ से आने वाले-समस्त वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर पहुँचेंगे एवं जम्बूरी मैदान में बायी ओर मुड़कर बस पार्किग में पार्क करेंगे । होशंगाबाद रोड की ओर से आने वाले-समस्त वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर पटेल नगर चैराहे से बायी ओर मुड़कर आनन्द नगर के आगे जाकर बायी ओर मुड़कर जम्बूरी मैदान पर बस पार्किग में पार्क करेंगे। उपरोक्त मार्गों से आने वाले जीप/कार वाहन भी उपरोक्तानुसार पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। 

कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्थानीय जन सामान्य जीप/कार एवं दो पहिया वाहन चालक गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा की ओर आने वाले चार पहिया वाहन, महात्मा गांधी स्कूल पार्किग एवं महात्मा गांधी तिराहा से होते हुए सेंट जेविंयर स्कूल के पीछे अपना वाहन पार्क करेंगे । कार्यक्रम में आने वाले व्ही.आई.पी पासधारी वाहन गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर, गैस गोदाम होकर सेंट जेवियर स्कूल के सामने व्ही.आई.पी.पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे । मीडिया के लिए गोविन्दपुरा टर्निंग से महात्मा गांधी चैराहा से होते हुए अयप्पा मंदिर एवं गैस गोदाम के बीच मीडिया पार्किंग में वाहन पार्क सकेंगे ।

कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चौराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 22 अप्रैल की सुबह 08:00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । परिवर्तित मार्ग - अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा, चर्च चैराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मंस्जिद तिराहा, डीआरएम आफिस, हबीबगंज नाका अथवा वीर सावरकर पुल से 10 नम्बर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चैराहा,प्रगति नगर कालोनी, ओम आटो होण्डा गली के सामने साकेत नगर एम्स होकर आवागमन कर सकेगें । पिपलानी/ अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जे.के.रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चैराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे ।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था

व्ही.व्ही आई.पी आगमन के दौरान मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चैराहा की ओर समय लगभग दोपहर 2 बजे के बाद से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात आवागमन पूर्णत: बंद रहेगा । 7 नम्बर चैराहा से मानसरोवर की ओर जाने के लिए साढे 6 नम्बर से प्रगति होकर मानसरोवर की ओर एवं 7 नम्बर चैराहा से ओल्ड केम्पियन स्कूल होकर नर्मदा अस्पताल की ओर से अपने गंतव्य की ओर आवागमन कर सकेगें । इसी प्रकार मानसरोवर तिराहा से 7 नम्बर चैराहा, व्यापम चैराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1 की ओर जाने के लिए प्रगति चैराहा होकर शिवाजी नगर, व्यापम चैराहा, लिंक रोड़ नम्बर-1, की ओर जा सकेगें। मानसरोवर तिराहा से अरेरा कालोनी, शाहपुरा चुना भट्टी कोलार रोड़ की ओर जाने के लिए गणेश मंदिर तिराहा से 10 नम्बर मार्केट, या सान्या डायग्नोस्टिक्स सेंटर से साढे दस नंबर चैराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें।

BHOPAL यात्री बसों का डायवर्सन- 

होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेंगे । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राईज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड अथवा इंदौर की ओर आवागमन कर सकेंगी । इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी । इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगी । इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा ।

BHOPAL जनसामान्य के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित मार्ग- 

क्षेत्र कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चैराहे से अवधपुरी चैक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन 22 अप्रैल को प्रात: 08:00 बजे से शाम 06 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर यात्री बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । आम जनता से अनुरोध किया गया है कि यातायात में असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क कर सकते हैं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });