BHOPAL NEWS- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों निर्माण कार्य के चलते गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गर्डर लॉन्चिंग और स्लैब का काम बुधवार और गुरुवार दरमियानी रात से शुरू होगा। जिसके कारण 28 अप्रैल तक रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रास्ते बंद रहेंगे।
गौरतलब है कि 28 अप्रैल तक नर्मदा ट्रामा सेंटर के पास से रानी कमलापति स्टेशन के पास तक 5 पिलर पर गर्डर बिछाए जाएंगे। इसके साथ ही स्लैब बिछाने का काम भी चलेगा। पहले 5 पिलर पर गर्डर लांच हो चुके हैं। वहां स्लैब बिछाने का काम चल रहा है। इसके कारण रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक दीनदयाल परिसर बीजेपी कार्यालय से सावरकर सेतु तक दोनों ओर का रास्ता बंद रहेगा। जिसके कारण रानी कमलापति स्टेशन के पास से सावरकर सेतु पर नहीं जा सकेंगे।
होशंगाबाद रोड से सावरकर सेतु पर आने वाले वाहनों को फ्रैक्चर हॉस्पिटल की तरफ उतरना होगा। यहां से वे 10 नंबर और 7 नंबर होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा जा सकेंगे। पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरके शुक्ला ने कहा कि अब गर्डर लॉन्चिंग और स्लैब का काम लगातार जारी रखने की कोशिश है जिससे इस साल के अंत तक ब्रिज का काम पूरा किया जा सके। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।