BHOPAL NEWS - मुझे 40 घंटों से सोने नहीं दिया, डॉ आनंद राय ने बताया

भोपाल।
मुख्यमंत्री सचिवालय के उप सचिव ओमकार सिंह मरकाम की शिकायत पर गिरफ्तार किए गए व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ आनंद राय को स्पेशल कोर्ट से जमानत मिल गई है। इससे पहले उन्होंने बताया कि उन्हें 40 घंटे से सोने नहीं दिया गया। 

भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच द्वारा डॉ आनंद राय को दिल्ली के होटल से गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 8 अप्रैल 2022 को उन्हें भोपाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से पुलिस ने उनकी रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने डॉक्टर राय को 24 घंटे के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। शनिवार को जब उन्हें कोर्ट में पेशी पर लाया गया तो उन्होंने मौजूद पत्रकारों को बताया कि - मुझे 40 घंटों से सोने नहीं दिया गया।

डॉ आनंद राय- सोशल मीडिया पर समर्थन और विरोध 

डॉ आनंद राय की गिरफ्तारी के बाद से सोशल मीडिया पर उनका समर्थन और विरोध दोनों एक साथ देखे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें सस्पेंड किया जा चुका है। स्पेशल कोर्ट ने शनिवार की शाम को जमानत मंजूर की है। समाचार लिखे जाने तक डॉ आनंद राय को रिहा नहीं किया गया था। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });