BHOPAL NEWS- बच्चों का समर कैंप मात्र ₹60 में 1 महीना

भोपाल।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल भवन में 2 मई से 6 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर शुरू होगा। नियमित गतिविधियों में प्रशिक्षण लेने के लिये नवीन प्रवेशार्थी बच्चों को मात्र 60 रूपए प्रतिमाह शुल्क देना होगा।

बाल भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान बच्चों के लिये आत्मरक्षा, नृत्य, मेंहदी, मूर्तिकला एवं साइंस मॉडल की कार्यशाला भी आयोजित होगी। साथ ही नियमित गतिविधियों के तहत चित्रकला, स्कैच, कैनवास पेंटिंग, मधुवनी पेंटिंग व वार्ली पेंटिंग भी सिखाई जायेगी।

इसी तरह क्राफ्ट-पेपर फ्लोवर, वॉल हैंगिंग, वाटल आर्ट, वेस्ट मटेरियल से सजावटी सामान तैयार करना, क्ले आर्ट मॉडलिंग व विज्ञान मॉडल प्रोजेक्ट तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके अलावा गायन-वादन, केसीओ, हार्मोनियम, नाटक, एकल अभिनय इत्यादि गतिविधियाँ भी होंगी। विस्तृत जानकारी के लिये बाल भवन में संपर्क किया जा सकता है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!