BHOPAL NEWS TODAY- जिस लड़की की आवाज पर 58 लाख उड़ाए, वह लड़का निकला

भोपाल
। सरकारी पुल, सड़क और कंस्ट्रक्शन के काम का ठेका लेने वाले एक कांट्रेक्टर ने जिस लड़की की आवाज पर 58 लाख रुपए उड़ा दिए। पता चला है कि वह तो एक लड़का है। झारखंड पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। बदनामी के डर से ठेकेदार साहब तो कुछ बोल नहीं रहे थे, लेकिन झारखंड पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में ठेकेदार का बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन आ गया। ठेकेदार ने भोपाल में FIR दर्ज करवाई है। 

BHOPAL SAMACHAR- ठेकेदार ने पुलिस को क्या कहानी बताई, ध्यान से पढ़िए

ठेकेदार ने पुलिस को बताया कि सन 2018 में एक लड़की का फोन आया। उसने बताया कि एमपी नगर में बीयर बार खोल रहे हैं। लड़की ने पार्टनरशिप ऑफर की। ठेकेदार ने मंजूर कर ली। मात्र 15 दिन में 1000000 रुपए इन्वेस्टमेंट के लिए दे दिए। बाद में जब प्रॉफिट शेयर मांगा तो लड़की ने बताया कि वह तो बदनामी का धंधा करती है। इसके बाद लड़की ने ठेकेदार को ब्लैकमेल करना शुरू किया और इस तरह मार्च 2019 तक 58 लाख रुपए ले लिए। 

BHOPAL NEWS LIVE- ठेकेदार की कहानी से पैदा हुए सवाल 

ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत तब की जब झारखंड पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा। 
झारखंड पुलिस ने बताया कि उन्होंने एक क्रिमिनल युवक को अरेस्ट किया है, उसके बैंक अकाउंट में ठेकेदार के बैंक अकाउंट से 58 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है। 
झारखंड पुलिस ने ठेकेदार को नोटिस भेजकर झारखंड बुलाया था। 
रवाना होने से पहले ठेकेदार ने भोपाल में दीप्ति सिंह नाम की लड़की के खिलाफ आवेदन दिया। 
सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिना मुलाकात की बीयर बार की पार्टनरशिप इन के लिए 10 लाखों रुपए कैसे दिए गए। 
दोनों पार्टियों के बीच पार्टनरशिप एग्रीमेंट कहां है। 
यदि ठेकेदार ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए तो उन्होंने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की।
यदि लड़की ब्लैकमेल कर रही थी तो फिर मार्च 2019 के बाद ब्लैक मेलिंग बंद क्यों हो गई। 
भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!