लू से बचने के तरीके- स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी- BHOPAL NEWS TODAY

भोपाल।
गर्मी के मौसम में लू से बचने के लिए कलेक्टर कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी की गई है। बताया गया है कि वर्तमान समय में तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है, गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जिसके कारण लू लगने की आशंका बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचने के लिए जन सामान्य को ज्यादा समय तक घर में रहने एवं अनावश्यक बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है।

गर्मी के मौसम में लू से बचने के लिए क्या करें

1. आमजन अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें। 
2. घर से बाहर निकलते समय पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, खाली पेट घर से बाहर न जायें, इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। 
3. दिन में कम से कम 12 से 15 गिलास पानी जरूर पियें। 
4. लू से बचाव के लिए देशी घरेलू उपाय आम का पना, नीबू का पानी एवं प्याज के रस का उपयोग करें। 
5. बाहर निकलते समय सूती कपड़े से चेहरा और सर ढक़कर रखें तथा पानी साथ में जरूर रखें। 
6. पहनने के लिए सूती कपड़ों का अधिक उपयोग करें। 

अगर लू के लक्षण जैसे मितली आने, गला सूखने तथा बुखार का प्रकोप होने जैसा लगे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करके उचित उपचार करायें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठन्डे वातावरण से गरम या गरम वातावरण से ठण्डे में अचानक न जाने की भी सलाह दी गई है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!