BHOPAL NEWS- प्रॉपर्टी की मूल्यवृद्धि, कलेक्टर गाइडलाइन लागू, पढ़िए कहां कितनी कीमत बढ़ी

Bhopal Samachar
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 1 अप्रैल 2022 से प्रॉपर्टी के न्यूनतम मूल्य निर्धारित करने वाली कलेक्टर गाइडलाइन लागू हो गई है। इस गाइडलाइन में भोपाल शहर की 500 से ज्यादा कॉलोनियों में प्रॉपर्टी के दाम 5 से 20% तक बढ़ा दिए गए हैं। 

भोपाल शहर में 4 हजार 113 लोकेशन हैं। इनमें से 500 लोकेशन पर गाइडलाइन बढ़ाने की मुहर लगी है। मेंडोरा-मेंडोरी, बरखेड़ा नाथू, बरखेड़ा सालम, होशंगाबाद रोड, बावड़ियाकलां, लांबाखेड़ा, कल्पना नगर, जहांगीराबाद समेत कोलार की कॉलोनियों में अब नई गाइडलाइन के हिसाब से ही प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होगी।

भोपाल शहर में प्रॉपर्टी की मूल्यवृद्धि कहां कितनी

यहां 10% तक बढ़ोतरी: कल्पना नगर, सनराइस ईदगाह हिल्स, कमला नगर, एकता सिटी लांबाखेड़ा, पूजा कॉलोनी आदि।
इन इलाकों में 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी: मेंडोरी, बोर्ड ऑफिस कीलनदेव, ई-1 से ई-5 (मुख्य मार्ग छोड़), सागर ग्रीन हिल्स, दानिश कुंज, नादिर कॉलोनी आदि।
यहां 20% तक रेट: कोरल वुड (रोड से हटकर), डीके 24 कैरेट, डीके कॉटेज बावड़ियाकलां, फॉरच्यून सिग्नेचर, मैपल हाईट्स, मिसरोद फेस-2 आवासीय, जहांगीराबाद गलियों में आदि। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!