BHOPAL NEWS- डायरेक्टर विवाद के बीच सेडमैप के हेडक्वार्टर में आग, इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स जल गए

Bhopal Samachar
भोपाल
। लाइफ में सुरक्षा के साथ सफलता की ओर बढ़ना और अपने कारोबार को हादसों से बचाने के तरीके सिखाने वाली संस्था उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश का मुख्यालय हादसे का शिकार हो गया। शुक्रवार की सुबह अचानक उसमें आग लग गई। 

भोपाल उद्यमिता भवन की आग में कई इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स जल गए: इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर

SI जगदीश ने बताया, "लगभग 6 बजे हमें उद्यमिता भवन में आग लगने की सूचना मिली। फायर टेंडर की 2 गाड़ियां भेजी गई। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। आग में काफी आधिकारिक कागज़ जले हैं। हमने इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है। जल्द ही आग लगने के कारणों का भी पता चल जाएगा। 

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुराधा सिंघई की नियुक्ति पर विवाद चल रहा है

यह उल्लेख करना आवश्यक है कि मध्य प्रदेश शासन के Department of Micro, Small & Medium Enterprises के अंतर्गत Centre for Entrepreneurship Development Madhya Pradesh (CEDMAP) में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर पदस्थ अनुराधा सिंघई की नियुक्ति पर विवाद (Read Here) चल रहा है। प्रशांत श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि अनुराधा एक साथ 4 पदों पर नियुक्त है, जो कि नियम विरुद्ध है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!