भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित लोक शिक्षण संचालनालय के ऑफिस के बाहर आमरण अनशन कर रहे पिछड़ा वर्ग के 4 चयनित शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को जय प्रकाश चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
टीकमगढ़, बुधनी, रीवा और गुना के प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ी
जिन प्रदर्शनकारियों की तबीयत बिगड़ी उनके नाम टीकमगढ़ के ब्रजभूषण यादव, बुधनी के धरम पवार, रीवा के आनंद भारती व गुना के मिथुन धाकड़ बताए गए हैं। तबीयत बिगड़ते ही धरना स्थल पर तैनात पुलिस टीम ने एंबुलेंस को कॉल करके चारों को जेपी हॉस्पिटल पहुंचाया। सभी को अस्पताल में ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। बताया गया है कि गर्मी के कारण चारों प्रदर्शनकारी डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए थे।
BHOPAL NEWS- नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं OBC चयनित शिक्षक
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद सभी वर्गों के चयनित शिक्षकों की नियुक्तियां हो चुकी हैं परंतु पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की नियुक्तियां लंबी चल रही है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में 27% ओबीसी आरक्षण विवाद को लेकर 50 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई है जिन पर सुनवाई चल रही है। इधर चयनित उम्मीदवार नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।