भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नागरिकों को महाराष्ट्र शिरडी साईं बाबा और राजस्थान की राजधानी जयपुर आने जाने के लिए एक और विकल्प मिल गया है। रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है।
रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए ढेहर का बालाजी (जयपुर) साई नगर शिरडी के बीच 10-10 ट्रिप में स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन आते- जाते समय रेल मंडल के भोपाल, इटारसी एवं हरदा स्टेशन पर हॉल्ट लेकर चलेगी।
गौरतलब है की ढेहर का बालाजी- साई नगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (ट्रेन नम्बर 09739) 22 अप्रैल से 24 जून तक हर शुक्रवार को ढेहर का बालाजी स्टेशन से चल कर अगले दिन सुबह 9:05 पर भोपाल आएगी। यहाँ 10 मिनट रुकने के बाद रवाना होगी और रात 8:30 बजे साईं नगर शिर्डी स्टेशन पहुँचेगी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।