भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग और लंबी वेटिंग को देखते हुए पुणे-कानपुर सेंट्रल के बीच साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से शुरू की जा रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से भोपाल एवं आसपास के उन लोगों को फायदा होगा जो गर्मी की छुट्टियों में समर वेकेशन मनाने पुणे या कानपुर की तरफ जाना चाहते हैं।
भोपाल-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन
गौरतलब है कि यह ट्रेन भोपाल, इटारसी एवं बिना स्टेशन पर दोनों ओर से आते जाते वक्त रुकेगी। ट्रेन नम्बर 01037 पुणे-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 12 जून तक हर रविवार पुणे स्टेशन से सुबह 6:35 पर रवाना होगी और रात 10:40 पर भोपाल आयेगी।
भोपाल-पुणे साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01038 कानपुर सेंट्रल- पुणे साप्ताहिक समर स्पेशल 18 अप्रैल से 13 जून तक हर सोमवार कानपुर सेंट्रल स्टेशन से दोपहर 12:20 पर रवाना होंगी और रात 10:20 पर भोपाल पहुंचेंगी। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।