भोपाल। रुडसेट संस्थान भोपाल स्व-रोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से निरन्तर शिक्षित बेरोजगार युवा एवं युवतियों को निःशुल्क स्व-रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। वर्तमान में संस्थान में कम्प्यूटराइज्ड एकाउंटिंग (टेली) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा आगामी माह में 5 मई 2022 से महिलाओं के लिये सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसकी प्रवेश प्रक्रिया संस्थान में चल रही है।
प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2022 है। संस्थान में 18 से 45 वर्ष तक के ग्रामीण बीपीएल परिवारों के युवा, युवतियों के लिये प्रशिक्षण आयोजित होते है। सिलाई, ब्यूटी पार्लर, इलेक्ट्रिक मोटर रिवाइंडिंग एवं रिपेयर, टीवी टेक्निीशियन, घरेलू विद्युत उपकरणों की मरम्मत, रेफिजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, सेलफोन सर्विसिंग, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी, सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन, डेस्कटॉप पब्लिशिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटराइज्ड एकाउंटिंग, प्लम्बिंग एवं सेनेटरी कार्य, सॉफ्ट टॉय मेकिंग, अगरबत्ती निर्माण, पेपर लिफाफे एवं फाइल निर्माण, जूट उत्पाद निर्माण, आर्टीफीशियल ज्वेलरी निर्माण, आरी वर्क एवं जरदोजी वर्क, एम्ब्राइडरी एवं फेब्रिक पेटिंग, अचार, पापड़ एवं मसाला निर्माण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, डेयरी प्रबंधन एवं वर्मी कम्पोस्ट मेंकिंग एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम आदि प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने एवं भोजन, चाय, नाश्ता की व्यवस्था भी संस्थान द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं। कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान एवं बैंकिंग आदि की जानकरी भी दी जाती है जिससे प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय प्रारंभ करने में आसानी हो सके। अधिक जानकारी के लिये प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मोबाइल नम्बर- 9755666290, 8878136663, 9713052121, 8878684008, 9340973342 पर जानकारी ली जा सकती है। भोपाल की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया bhopal news पर क्लिक करें।