BU BHOPAL- परीक्षा के टाइम टेबल में परिवर्तन

Barkatullah Vishwavidyalay
 - भोपाल ने 9 मार्च 2022 को जारी की गई समय सारणी में संशोधन कर नई तिथियां जारी की गई जारी की गई हैं। संशोधित समय सारणी बी.ए. सेकंड ईयर और बीकॉम कोर्स ऑनर्स थर्ड ईयर के लिए है। इसके साथ ही बीए /बीकॉम/ बीएससी /बीएससी होम साइंस/ बीए मैनेजमेंट/ बीबीए बीसीए/ बीकॉम ऑनर्स हेतु वार्षिक परीक्षा ,नवीन शिक्षा पद्धति प्रथम वर्ष नियमित स्वाध्यायी तथा पुराना पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष पूर्व/ पूरक छात्रों के लिए आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाने की तिथि भी घोषित की गई है।

BA 2nd year संशोधित टाइम टेबल

विश्वविद्यालय द्वारा B.A. थर्ड ईयर की समय सारणी में विषय समूह संयोजन के कारण निम्नलिखित प्रश्न पत्रों की संशोधित नीति जारी की जाए की गई है। बी ए सेकंड ईयर रेगुलर /प्राइवेट/ सप्लीमेंट्री/ एक्स स्टूडेंट का साइकोलॉज फर्स्ट विषय का पेपर 12 मई 2022 के स्थान पर 28 मई 2022 को होगा जबकि साइकोलॉजी सेकंड पेपर 14 मई 2022 के स्थान पर 30 मई 2022 को होगा।

BA 3rd year संशोधित टाइम टेबल

BA थर्ड ईयर रेगुलर/ प्राइवेट /सप्लीमेंट्री/ एक्स स्टूडेंट्स का इंग्लिश लिटरेचर प्रथम विषय का पेपर 11 अप्रैल 2022 के स्थान पर 13 मई 2022 को होगा, जबकि इंग्लिश लिटरेचर सेकंड 13 अप्रैल 2022 की स्थान पर 17 मई 2022 को आयोजित होगा। इनका समय दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक रहेगा। उल्लेखनीय है कि शेष प्रश्न पत्र पत्र यथावत दिनांक एवं पूर्व निर्धारित समय और निर्धारित परीक्षा केंद्र में ही आयोजित होंगे।

B. Com. (Hons) 3rd ईयर के लिए संशोधित टाइमटेबल

बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर सप्लीमेंट्री और स्टूडेंट के लिए अप्लाइड इकोनॉमिक्स ग्रुप इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड प्रैक्टिस पेपर सेकंड दिनांक 16 अप्रैल 2022 को आयोजित होगा जबकि पूर्व एवं पूरक छात्रों के लिए यथावत ही रहेगा।
इसी प्रकार बीकॉम ऑनर्स थर्ड ईयर रेगुलर स्टूडेंट के लिए अप्लाइड इकोनॉमिक्स ग्रुप गुड्स एंड सर्विस टैक्स एंड कस्टम ड्यूटी पेपर सेकंड 16 अप्रैल 2022 को आयोजित होगा जबकि नियमित छात्रों का दिनांक 16 अप्रैल 2022 को निर्धारित परीक्षा केंद्र निर्धारित समय पर ही आयोजित किया जाएगा।
सनद रहे की अन्य प्रश्न पत्र एवं पूर्व निर्धारित समय एवं निर्धारित परीक्षा केंद्र में ही आयोजित होंगे।

बीए /बीकॉम/ बीएससी /बीएससी (होम साइंस) /बीए मैनेजमेंट /बीबीए/ बीसीए /बीकॉम ऑनर्स के लिए एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरे जाने की तिथियां

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए प्रथम वर्ष के विद्यार्थी दिनांक 6 अप्रैल 2022 से 20 अप्रैल 2022 तक सामान्य शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। जबकि ₹300 विलंब शुल्क के साथ 21 अप्रैल 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि ₹1000 विलंब शुल्क के साथ 27 अप्रैल 2022 परीक्षा प्रारंभ होने के 7 दिन पूर्व तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 22 अप्रैल 2022 है। जबकि विलम्ब के साथ परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 27 अप्रैल 2022 है। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!