नई दिल्ली। भारत के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए इस साल से आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-2022) हेतु रजिस्ट्रेशन की डेट बदल दी गई है। पहले दिनांक 2 अप्रैल 2022 ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे परंतु अब रजिस्ट्रेशन 6 अप्रैल 2022 से शुरू होंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सीयूईटी की ऑफिशियल वाबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जा सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 6 मई 2022 घोषित की गई है।
CUET-2022 महत्वपूर्ण तारीखें
1. रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 6 अप्रैल 2022
2. रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तारीख - 6 मई, 2022
3. आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 6 मई रात 11.55 तक
CUET-2022- आवेदन करने का तरीका
1. छात्र सबसे पहले सीयूईटी की ऑफिशियल वाबसाइट samarth.edu.in ओपन करें।
2. इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए (सीयूईटी 2022) के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब आप अपना रजिस्ट्रेशन करें।
4. इसके बाद आपसे मांगी गई जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें।
5. अब आप आवेदन फॉर्म भरना शुरू कर सकते हैं।
6. इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
7. आप भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट निकल कर जरूर रख लें।
उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.