DAVV INDORE सहायक प्राध्यापक भर्ती के नियम बदले- GOVERNMENT JOBS

इंदौर।
Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Indore द्वारा सहायक प्राध्यापक एवं रीडर के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया के बीच, नियम बदल दिए गए हैं। उम्मीदवारों से 8 साल का अनुभव मांगा गया है। एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है।

बताया गया है कि उम्मीदवारों को उन शिक्षा संस्थानों की NOC संलग्न करनी होगी जहां वे वर्तमान में पढ़ा रहे हैं। एप्लीकेशन के साथ यदि डॉक्यूमेंट सबमिट नहीं कर पा रहे तो कोई बात नहीं लेकिन इंटरव्यू के समय सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ में होनी चाहिए। 

बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलाजी, कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस, इकोनामिक्स, एनर्जी, एजुकेशन, पत्रकारिता सहित 16 विभागों में 50 रीडर, लेक्चरर, सहायक प्राध्यापक सहित अन्य नियमित पद हैं। साथ ही 47 बैकलाग पद भी भरे जाने हैं। 

वहीं महाविद्यालय विकास परिषद, फिजिकल एजुकेशन , लाइब्रेरी, कंप्यूटर सेंटर और ईएमआरसी में पांच नान टीचिंग स्टाफ की भर्ती होनी है। इनके आवेदन विश्वविद्यालय ने 18 मई तक जमा करने को कहा है।

MP GOVERNMENT JOBS- सहायक प्राध्यापक 97 पदों के लिए 2000 आवेदन

नान टीचिंग स्टाफ को छोड़कर 97 पदों के लिए यूजीसी के नियम से भर्तियां होगी। 97 पदों के लिए सरकारी कालेज में पढ़ाने वाले अतिथि विद्वान से लेकर निजी कालेज की फैकल्टी ने भी बायोडाटा जमा किया है। लगभग दो हजार आवेदन विश्वविद्यालय को अभी तक मिल चुके हैं। 

DAVV assistant professor recruitment- interview date

प्रभारी रजिस्ट्रार अनिल शर्मा का कहना है कि 18 मई तक आवेदन आएंगे। इस बीच राजभवन को पत्र भेजकर इंटरव्यू पैनल सदस्यों के नाम मंगवाएंगे। जून तक इंटरव्यू पैनल बनाई जाएगी। साथ ही आवेदनों की स्क्रूटनी का काम जून तक पूरा करेंगे। जुलाई तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करेंगे। उच्च शिक्षा, सरकारी और प्राइवेट नौकरी एवं करियर से जुड़ी खबरों और अपडेट के लिए कृपया MP Career News पर क्लिक करें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });