भोपाल। जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 9 की खाली सीटों पर एडमिशन के लिए लेटरल एंट्री एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इस हेतु रजिस्ट्रेशन एवं एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 9 अप्रैल 2022 को परीक्षा का आयोजन है। परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि वह अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले।
जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2022-23 के लिये कक्षा 9 वीं में रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय लेटरल एन्ट्री परीक्षा 2022 का आयोजन 9 अप्रैल को होगा। इस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड नवोदय विद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिये गये हैं।
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी www.navodaya.gov.in या www.nvsadmissionclassnine.in/nvs/homepage पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं । परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं मास्क, पानी की बॉटल के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे पहुंचने के लिये कहा गया है। मध्य प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया mp news पर क्लिक करें.