General knowledge for students and competitive exams
प्राइमरी स्कूल का सबसे छोटा बच्चा भी May I go to toilet बोलते समय लिटिल फिंगर का सिग्नल देता है। सोसाइटी में इसे मैनर्स कहा जाता है। अपना सवाल यह है कि शरीर के दूषित द्रव्य को विसर्जित करने से संबंधित इशारा करने के लिए सबसे छोटी उंगली का उपयोग क्यों किया जाता है। आइए पता लगाते हैं:-
Why we use little finger to signal of urine excretion
यदि आप five fingers name सर्च करेंगे तो पाएंगे कि सबसे छोटी उंगली का नाम संस्कृत में कनिष्ठा और अंग्रेजी में BABY finger होता है। ज्योतिष शास्त्र में सबसे छोटी उंगली को जल तत्व कहा गया है। मेडिकल साइंस के अनुसार लिटिल फिंगर का डायरेक्ट कनेक्शन किडनी के साथ होता है, और आप तो जानते ही हैं कि किडनी, हमारे खून की सफाई का काम करती है। शरीर में मौजूद दूषित तरल पदार्थों को खून से अलग करके विसर्जित करने के लिए आगे भेज देती है।
एक्यूप्रेशर में छोटी उंगली के उपयोग
अपने हाथ की सबसे छोटी उंगली का सीधा कनेक्शन किडनी और सिर से होता है। लिटिल फिंगर को एक्यूप्रेशर करने से किडनी एक्टिव होती है और सरल शब्दों में कहें तो स्वस्थ रहती है। इसी प्रकार यदि आपको हल्का सिर दर्द हो रहा है और उसका कारण कोई बीमारी नहीं है तो बेबी फिंगर को एक्यूप्रेशर करने या फिर उसका मसाज करने पर आपका सिर दर्द गायब हो जाएगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk questions, gk questions in hindi, gk in hindi, general knowledge questions with answers, gk questions for kids, )