बाजार में नींबू का दाम इस समय सबसे ज्यादा चल रहा है। एक नींबू ₹10 का मिल रहा है। सामान्य दिनों में ₹10 के तीन नींबू मिलते हैं। यदि अपन ₹3 का एक नींबू मान ले तब भी 100 नींबू की शक्ति वाला VIM BAR मात्र ₹25 में कैसे मिल जाता है। आइए पता लगाते हैं:-
दरअसल लोग शब्दों के माया जाल में फंस जाते हैं। VIM BAR के विज्ञापन में कभी यह दावा नहीं किया जाता कि एक साबुन की टिकिया में 100 नींबू का रस मिला हुआ है। VIM BAR के विज्ञापन में कहा जाता है 100 नींबू की शक्ति वाला। यानी कि सफाई के मामले में जो काम 100 नींबू मिलकर करेंगे, वह अकेला VIM BAR कर देगा।
VIM BAR बनाने वाली कंपनी युनिलीवर की ऑफिशियल वेबसाइट पर Ingredients की लिस्ट दी हुई है। स्पष्ट बताया गया है कि साबुन की एक टिकिया में क्या-क्या शामिल किया गया है। साबुन में नींबू नहीं बल्कि Concentrated Lime Juice मिलाया जाता है। एक VIM BAR में Sodium LAS, Sodium Carbonate, STPP, Concentrated Lime Juice, CI 74260, Water शामिल होते हैं।
इसी के आधार पर दावा किया जाता है कि VIM BAR साबुन की एक टिकिया सफाई के मामले में 100 नींबू की शक्ति के बराबर होती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk question answer in hindi, general knowledge questions in hindi, gktoday in hindi, general awareness in hindi)