दुनिया का सबसे पसंदीदा पालतू जीव DOG तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया भर में दूसरे नंबर पर लोगों का सबसे पसंदीदा पालतू जीव कौन सा है। निश्चित रूप से यह एक मजेदार जानकारी है और बहुत सारे लोगों को इसके बारे में अब तक पता नहीं है।
WWF सर्वे रिपोर्ट- दुनिया के सबसे लोकप्रिय पालतू जीव
इस तरह के सवालों का लोग अपने अनुमान के हिसाब से जवाब देते हैं परंतु World Wide Fund for Nature की एक सर्वे रिपोर्ट बताती है कि दुनिया भर में दूसरा सबसे पसंदीदा पालतू जीव मछली है। निश्चित रूप से यह नोट करने वाली बात है कि WWF के सर्वे के दौरान 48.9% लोगों ने कुत्ते को अपना सबसे पसंदीदा पालतू जीव बताया और 47.2% लोगों ने मछली को। यानी की नंबर वन और नंबर दो के बीच में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। कोई बड़ी बात नहीं कि अगले साल मछली नंबर वन पर आ जाए।
मछली के कारण 20 करोड़ लोगों को भोजन 6 करोड़ लोगों को रोजगार
एक अन्य स्टडी बताती है कि मछली पृथ्वी के सबसे मूल्यवान जीवों में से एक है। मीठे पानी में रहने वाली मछली के कारण 20 करोड़ लोगों को भोजन मिलता है और 6 करोड लोगों को रोजगार। ज्योतिष एवं वास्तु की मान्यता के अनुसार मछली पालना अत्यंत लाभकारी माना जाता है। कहते हैं जिसके घर में फिश एक्वेरियम होता है, उसके घर से लक्ष्मी कभी रूठ कर नहीं जाती। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article
:- यदि आपके पास भी हैं कोई मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
(general knowledge in hindi, gk question answer in hindi, general knowledge questions in hindi, gktoday in hindi, general awareness in hindi)