ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर का आज सुबह विधिवत शुभारंभ हुआ। अपर कलेक्टर इच्छित गढ़पाले एवं अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर ने पूजा पाठ कर स्वीमिंग पुल में पहली छलांग लगाकर शुभारंभ किया गया। तरण पुष्कर में 2 वर्ष बाद तैराकी का आनंद लिया गया।
सुबह 9 बजे के बैच में निगमायुक्त किशोर कन्याल द्वारा स्वीमिंग पूल का निरीक्षण किया गया। इसके बाद पूल के पानी को साफ रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था की सुनिश्चितता के निर्देश दिए, साथ ग्वालियर के स्वीमिंग खिलाड़ियों के लिए स्वीमिंग एचवी एसोसिएशन के माध्यम से अलग बैच बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे ग्वालियर के तैराक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर ग्वालियर का नाम रोशन कर सकें।
तरण पुष्कर के शुभारंभ का सभी काे बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन काेराेना के संकट के चलते पिछले दाे साल से यहां तैराकी बंद थी। जिससे लाेग भी खासे निराश थे, इस बार तरण पुष्कर में स्वीमिंग शुरू हाेने से लाेग अब खुलकर तैराकी का आनंद ले सकेंगे। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें