ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के हृदयस्थल महाराज बाड़े से शाम 5 से रात 9 बजे तक टेंपो, ऑटो और ई-रिक्शा को प्रतिबंधित किया गया है। इन वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने बाड़े के चारों ओर बैरिकेड्स के साथ बल तैनात किया था।
शाम 5 से रात 9 बजे तक यह वाहन प्रतिबंधित रहने से बाड़े पर जाम व अव्यवस्था की स्थिति नहीं बनी और ट्रैफिक स्पीड से चला। एएसपी अभिनव चौकसे ने यहां निरीक्षण कर व्यवस्था बनाने के लिए सवारी वाहनों को शाम को भीड़ के दौरान प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। हॉकर्स को भी बाड़े से शिफ्ट किया गया है।
इस व्यवस्था के तहत शाम को ट्रैफिक डीएसपी नरेश अन्नोटिया, सीएसपी आत्माराम शर्मा, थाना प्रभारी राजीव गुप्ता ने दौलतगंज की ओर बैंड मार्केट तिराहा, स्काउट गेट तिराहा, गांधी गुलंबर पर सवारी वाहनों को बैरिकेड्स लगाकर शाम 5 बजे से सवारी वाहन को रोक दिया गया। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.