GWALIOR NEWS- शिकायत लौटाने वाले बाबू को उठाकर पटक दिया, कपड़े फाड़े

ग्वालियर
। नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 15 में शिकायत लेने से इनकार करने वाले बाबू को एक युवक ने कुर्सी से उठाकर पटक दिया। उसके कपड़े फाड़ दिए। जनक गंज थाना पुलिस ने कर्मचारी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जनक गंज थाना पुलिस ने बताया कि सैनिक कॉलोनी गोला का मंदिर निवासी केके शर्मा ने कसेरा ओली सराफा बाजार निवासी श्याम बाबा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। केके शर्मा नगर निगम के आवक जावक का बाबू है। गुरुवार की दोपहर जब वह ऑफिस में बैठा था उसी समय श्याम बाबा एक शिकायत देने आए और पावती मांगी। बाबू के के शर्मा ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया। 

इस पर श्याम बाबा भडक़ गया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से रोका तो उसने धक्का दिया और टेबिल पर उठाकर पटक दिया। इतना ही नहीं कपड़े भी फाड डाले। जनकगंज थाना पुलिस ने केके शर्मा की रिपोर्ट पर श्याम बाबा के खिलाफ मारपीट, धमकी का मामला दर्ज कर लिया है। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!