ग्वालियर। जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड फ्री ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है। इसमें उम्मीदवारों को कई इस तरह के कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी जो उन्हें एक आम बेरोजगार युवक से प्रोफेशनल बना देंगे। इस ट्रेनिंग के बाद उम्मीदवार अपना स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं।
प्रशिक्षण के लिये विभाग के पोर्टल http://crisponlineservice.com/khadi/user_Registration_Khadi.aspx पर 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला पंचायत कार्यालय की खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड शाखा में संपर्क किया जा सकता है।
जिन रोजगारोन्मुखी व्यवसायों के लिये कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है उनमें कम्प्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग, कम्प्यूटर अकाउण्ट विथ टैली, ब्यूटी पार्लर, रेफ्रिजरेटर व एयर कंडीशनर रिपेयरिंग, टूव्हीलर, थ्रीव्हीलर व फोर व्हीलर रिपेयरिंग, लैदर फुटवियर व गुड्स, दौना-पत्तल, इलेक्ट्रीशियन, घरेलू उपकरण मरम्मत, मोटर बाइन्डिंग,
सोलर पैनल इंस्टॉलेशन व रिपेयरिंग, अगरबत्ती निर्माण, बेसिक सिलाई, गारमेन्ट्स, फैशन डिजायनिंग, वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी, मोबाइल फोन रिपेयरिंग, कृत्रिम आभूषण निर्माण एवं कत्तिन व बुनकर इत्यादि शामिल हैं। ग्वालियर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया GWALIOR NEWS पर क्लिक करें.