इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के इंडेक्स मेडिकल कालेज के प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार की मौत के मामले में खुड़ैल थाना पुलिस ने कालेज के डीन जीएस पटेल और तृतीय वर्ष के दो छात्रों रोमिल सिंह व दुर्गेश हाड़ा पर गुरुवार को केस दर्ज किया है। इससे पहले पाटीदार समाज के लोग बड़ी संख्या में कमिश्नर आफिस पहुंचे थे।
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार ने कालेज व होस्टल में रैगिंग से परेशान होकर फांसी लगा ली थी। एक माह पहले ही कालेज में एडमिशन लेने वाला चेतन मौत से एक दिन पहले ही हास्टल में रहने आया था। समाज के लोगों ने सीनियर छात्र और डीन पर केस दर्ज करने की मांग। पुलिस कमिश्नर आफिस के सामने समाज के लोग डटे हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने सीनियर छात्र ऋषभ भदौरिया ओर दुर्गेश हाड़ा पर केस दर्ज करने का आश्वासन दिया। इन पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया जाएगा। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.