INDORE NEWS TODAY- शहर के हर घर में RWH सिस्टम अनिवार्य, नहीं तो जुर्माना लगेगा

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश
के सबसे बड़े शहर इंदौर हर घर में RWN (रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसके घर की छत पर RWN सिस्टम नहीं लगा होगा, उस घर पर जुर्माना लगाया जाएगा।

INDORE LIVE NEWS- बिना रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, बिल्डिंग परमिशन नहीं मिलेगी

इंदौर नगर निगम के प्रपोजल को मध्यप्रदेश शासन की तरफ से मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत इंदौर शहर में नया या पुराना, सरकारी या प्राइवेट कोई भी भवन यदि 1500 स्क्वायर फीट या इससे अधिक प्लॉट साइज पर है तो उसकी छत पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य है। बिल्डर्स द्वारा जो टाउनशिप डिवेलप की जाती है, उनमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अलग से बनाया जाएगा। बिल्डिंग परमिशन ही तब मिलेगी जब नक्शे में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम आरक्षित किया जाएगा।

INDORE LOCAL NEWS- रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम वालों को टैक्स में 10% की छूट मिलेगी

उक्त सिस्टम के तहत नगर निगम द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा जिसके तहत पानी एकत्र होने का स्थान, पाइप, कंट्रोल वॉल्व, फ्लेश पाइप, फिल्टर यूनिट, स्टोरेज आदि हैं। इसके तहत सिस्टम का सत्यापन के बाद टैक्स में अधिकतम 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नगर निगम द्वारा मानसून के पहले 5 वार्डों में यह सिस्टम पूरा कराने के प्रयास हैं। इंदौर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया indore news पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!