जबलपुर। रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के तहत बांयी तट नहर संभाग क्रमांक दो के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 30 जल उपभोक्ता संस्थाओं के 360 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों के निर्वाचन प्रक्रिया की अधिसूचना और निर्वाचन कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
कार्यपालन यंत्री रविदीप बैन ने बताया कि जिले की पाटन, शहपुरा, पनागर एवं गोरखपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 30 जल उपभोक्ता संस्थाओं के 360 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के सदस्यों एवं अध्यक्षों का निर्वाचन किया जाना है। इसके लिए 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक तहसील कार्यालय पाटन, शहपुरा, पनागर एवं गोरखपुर में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है।
जबकि 6 मई को द्वितीय प्रशिक्षण होगा और 12 मई को प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। निर्विरोध निर्वाचन परिणामों की घोषणा 2 मई को की जायेगी और मतदान के परिणाम 13 मई को घोषित होंगे। जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.