JABALPUR NEWS- कोरोना के कारण ब्रेन स्ट्रोक, महिला की मौत

जबलपुर।
ब्रेन स्ट्रोक के कारण एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया। हालत गंभीर थी। डॉक्टरों ने लाइफ सपोर्ट पर डाला। कोई भी सिम्टम्स नहीं थे लेकिन कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया। हर प्रकार की कोशिश करने के बाद भी बचा नहीं सके। डॉक्टर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोरोना के कारण तो ब्रेन स्ट्रोक नहीं आया।

मेडिकल कॉलेज में कोविड प्रभारी रह चुके डॉ. संजय भारती ने बताया कि महिला की उम्र 77 वर्ष थी। वह रीड की हड्डी, हार्ट, ब्रेन स्टोक, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थीं। ब्रेन स्ट्रोक होने पर परिजन ने उन्हें 18 अप्रैल को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे। अस्पताल में कोविड टेस्ट कराया गया। 21 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण उन्हें मेडिकल कॉलेज के कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं थे। फेफड़ों में भी कोई इंफेक्शन नहीं था, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव थी। उल्लेख करना अनिवार्य है कि पिछले कुछ दिनों में सडन डेथ के कई मामले सामने आ चुके हैं। ज्यादातर मृत्यु का कारण हार्ट अटैक एवं ब्रेन स्ट्रोक बताए जा रहे हैं।जबलपुर की महत्वपूर्ण खबरों के लिए कृपया JABALPUR NEWS पर क्लिक करें.
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });