Reliance Jio के सबसे पॉपुलर प्लांट में से एक है ₹222 वाला प्रीपेड प्लान। जो लोग मोबाइल फोन में इंटरनेट का ज्यादा उपयोग करते हैं उनके लिए इसे सबसे अच्छा और सस्ता प्लान माना जाता है। मात्र ₹8 से कम में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग मिलती है। शुरुआत के 2 जीबी तक हाई स्पीड डाटा मिलता है और उसके बाद स्पीड कम हो जाती है।
रिलायंस जिओ के ₹222 वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की खास बातें
- प्लान की वैधता 28 दिन
- शुरुआत में 2GB डाटा हाई स्पीड
- 24 घंटे में 2GB डाटा खत्म हो जाने के बाद स्लो स्पीड 64kbps में अनलिमिटेड इंटरनेट
- अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 SMS बेनिफिट
जियो ऐप्स का कॉम्पलिमेंट्री सब्सक्रिप्शन
- JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud
- JioTV और JioCinema का सब्सक्रिप्शन
- JioCloud App फोन में स्टोरेज के लिए